Ramayan Fame Dipika Chikhlia का Shri Ram Puja FULL VIDEO, 35 Years बाद पहनी Yellow Saree | Boldsky

2023-03-30 1

Dipika Chikhlia Sita Maa Look Video: 1987 में डीडी पर प्रसारित हुए रामानंद सागर (Ramanand Sagar) के पौराणिक शो ‘रामायण’ को 36 साल हो गए हैं, लेकिन इसमें नजर आए सितारों को आज भी उनके किरदार के लिए जाना जाता है. अरुण गोविल (Arun Govil) भगवान राम के रूप में आज भी याद किए जाते हैं और दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia) को मां सीता के रूप में जाना जाता है. सालों बाद एक्ट्रेस एक बार फिर मां सीता के रूप में नजर आईं, जिसे देख फैंस का दिल खुश हो गया.दीपिका चिखलिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के साथ कनेक्टेड रहती हैं. हाल ही में, एक्ट्रेस ने सालों बाद मां सीता का लुक रिक्रिएट किया है, जिसका वीडियो भी उन्होंने अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर किया है. एक वीडियो में दीपिका को भगवान राम की आराधना करते हुए देखा जा सकता है. खास बात ये है कि एक्ट्रेस ने इस वीडियो में वही साड़ी पहनी है, जो उन्होंने 1988 में ‘लव कुश कांड’ में पहनी थी. ऑरेंज साड़ी, लाल बिंदी और मांग में सिंदूर उनके सीता लुक को जस्टिफाई कर रहे हैं.

Dipika Chikhlia Sita Maa Look Video: It has been 36 years since Ramanand Sagar's mythological show 'Ramayana' aired on DD in 1987, but the stars seen in it are still known for their character. Arun Govil is still remembered as Lord Ram and Dipika Chikhlia is known as Maa Sita. Years later, the actress once again appeared in the form of Mother Sita, seeing which the hearts of the fans became happy.

#RamayanFameDipikaChikhliaRamPuja
~HT.98~